

कुमाऊँ विश्वविद्यालय-नैनीताल, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय-गढ़वाल एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय-अल्मोड़ा से सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातक (सत्र 2025-26) में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 24 मई 2025 से शुरू हो गई है। यह पंजीकरण केवल समर्पण प्रवेश पोर्टल (https://ukadmission.samarth.ac.in/) के माध्यम से किया जा सकता है।
पंजीकरण दो चरणों में पूरा करना अनिवार्य होगा:
- प्रथम चरण: छात्र/छात्राएं स्वयं अपने ईमेल व मोबाइल नंबर से पोर्टल पर पंजीकरण कर प्रोफाइल पूरा करें व ₹50 शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- द्वितीय चरण: 1 जून से 30 जून 2025 के बीच छात्र अपने पोर्टल में लॉगिन कर महाविद्यालयों का चयन करें व पंजीकरण फॉर्म और दस्तावेज अपलोड करें।
महत्वपूर्ण निर्देश:
- दोनों चरणों को पूर्ण करना अनिवार्य है, अन्यथा छात्र उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश से वंचित रह सकते हैं।
- समय-समय पर समर्पण टीम की ओर से ईमेल द्वारा सूचना दी जाएगी, अतः छात्र ईमेल चेक करते रहें।
- मूल पंजीकरण फॉर्म व सभी मूल प्रमाणपत्रों के साथ समय पर महाविद्यालय में उपस्थित होना होगा, जिसकी सूचना पृथक से दी जाएगी।
- समर्पण टीम ने सभी छात्रों से अनुरोध किया है कि समयसीमा के भीतर प्रक्रिया पूरी करें व अन्य छात्रों तक भी सूचना पहुंचाएं।
Mujhe Nahi aa raha hai admission karna kese karu