

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 (रसायन शाखा) के 07 रिक्त पदों, प्राविधिक सहायक वर्ग-1 (अभियन्त्रण शाखा) के 03 रिक्त पदों, डेरी विकास विभाग के अंतर्गत वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के 03 रिक्त पदों, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अन्तर्गत प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान) के 06 रिक्त पदों, खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक कैनिंग) के 19 रिक्त पदों, खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 पर्यवेक्षक (पाककला / कुकरी) के 01 रिक्त पद, मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 के 05 रिक्त पदों, प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) के 06 रिक्त पदों, प्रयोगशाला सहायक (उद्यान विज्ञान) के 06 रिक्त पदों, पशुपालन विभाग के अन्तर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 रिक्त पदों, प्रयोगशाला सहायक के 07 रिक्त पदों, स्नातक सहायक के 02 रिक्त पदों, कारागार विभाग के अन्तर्गत फार्मासिस्ट के 10 रिक्त पदों, उत्तराखण्ड जल संस्थान के अन्तर्गत कैमिस्ट के 12 रिक्त पदों, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अन्तर्गत फोटोग्राफर के 03 रिक्त पदों, सिंचाई विभाग के अन्तर्गत प्रतिरूप सहायक के 25 रिक्त पदों, वैज्ञानिक सहायक के 06 रिक्त पदों अर्थात कुल 241 रिक्त पदों (समूह \’ग\’) पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर दिनांक 28 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसी प्रकार से सभी रिक्तियों, विज्ञापनों एवं सभी विषयों के अभ्यास प्रश्नों का अध्ययन करने के लिए जुड़िये :*
Whatsapp group :
https://chat.whatsapp.com/L262n6Ic1KP8iXecLczaxb
Whatsapp Channel:
https://whatsapp.com/channel/0029VaCQexL2975L6HH7fD2X
वीडियो के माध्यम से अध्ययन के लिए जुड़िये :
https://youtube.com/@chandanbhattsir
1 thought on “उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह \’ग\’ सीधी भर्ती के माध्यम से विभिन्न विभागों के अंतर्गत विज्ञान/कृषि/जीव विज्ञान विषयों से संबंधित रिक्त पदों (समूह \’ग\’) पर चयन हेतु विज्ञापन।”